‘मोदी आहार’: भाजपा कार्यालय में 6 सौ लोगों को स्वादिष्ट भोजन कराया गया
AJ डेस्क: लॉकडाउन 3.0 में भारतीय जनता पार्टी की ओर से रविवार को लगभग 600 गरीबों व जरूरतमंदों को ‘मोदी आहार’ के तहत हलवा-पुड़ी और सब्जी खिलाया गया। जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया।
भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मुकेश पांडेय ने बताया कि जरूरतमंदों के लिए ‘मोदी आहार’ के तहत प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक टाइम भोजन कराया जा रहा हैं। रविवार को भोजन की व्यवस्था अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ताओं के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा उपस्थित रहे। इनके अलावा महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा पांडेय, किरण कुमारी ने भी कार्यक्रम में उपस्थित रहकर लोगों के बीच भोजन वितरित किया। इसके साथ ही मौके पर जरूरतमंदों के बीच मास्क भी वितरण किया गया।
इस दौरान भोजन लेने वाले सभी लोगों को कोरोना से लड़ाई के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय त्रिवेदी, श्यामल राय, जवाहरलाल पांडेय, सत्येंद्र मिश्रा, नरेंद्र त्रिवेदी, उमेश सिंह, श्रवण झा, धीरेंद्र ब्रह्मचारी, अजय सिंह, रामाशीष सिंह, नरेंद्र सिंह, दिलीप सिन्हा, मंटू सिंह, सनी सिंह, आला पाल, कर्पूर रवानी, सुनील पांडेय, टिंकू सिंह, मानव मित्रा, रिंकू गुप्ता, गणेश त्रिवेदी, राजाराम दत्ता, निभास दा, प्रतीक बनर्जी, अरविंद पांडे, बबलू, राकेश सिंह, छोटू विश्वकर्मा, बूढ़ा घोष आदि भाजपाई मौजूद रहे।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
