VVIP का चोरी हो गया बकरा, पुलिस की इज्जत दाव पर, खंगाल रही CCTV फुटेज
AJ डेस्क: उत्तर प्रदेश की सियासत में एक समय काफी सरगर्मी आ गयी थी, जब सपा के तात्कालिक मंत्री आजम खान की भैंस चोरी हो गयी थी। झारखण्ड के धनबाद में भी ऐसा ही एक वाक्या हुआ है। यहां भैंस नही बकरे की चोरी हुई है। वह भी किसी आम नही बल्कि खास व्यक्ति का, तभी तो लॉक डाउन में थक कर चूर हुई पुलिस भी बकरे की तलाश में एड़ी चोटी एक किए हुए है।
धनबाद जिला परिषद के चेयरमैन रोबिन गोराईं के भाई ने बड़े ही शौक से बकरा पाल रखा था। चेयरमैन श्री गोराईं धनबाद के निरसा क्षेत्र में रहते हैं। किसी बाइक सवार ने मौका देख चेयरमैन साहब का बकरा चुरा लिया। चेयरमैन बकरे की चोरी कैसे बर्दाश्त कर सकते थे। उन्होंने तुरन्त वरीय पुलिस अधिकारियों को बकरे की चोरी होने की सूचना दी।
चेयरमैन के बकरे की चोरी होने की सूचना मिलते ही निरसा पुलिस बकरा को तलाशने में जुट गयी। उस इलाके में लगे CCTV कैमरे को पुलिस खंगालने लगी। CCTV फुटेज में बाइक पर सवार चोर बकरा ले जाते दिख रहा है। बाइक के नम्बर के आधार पर पुलिस चोर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
इधर जिला परिषद के चेयर मैन श्री गोराईं ने थाना में बकरा चोरी होने की लिखित शिकायत दे दिया है। चेयरमैन साहब का बकरा चोरी होने की घटना कोयलांचल में चर्चा का विषय बना हुआ है। दूसरी ओर लॉक डाउन का पालन कराते कराते थक चुकी पुलिस भी बड़ी ही ईमानदारी से बकरे की तलाश में जुट गयी है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
