झरिया: राजपुर में दो हाइवा के बीच भीषण टक्कर, एक चालक की मौके पर मौत
AJ डेस्क: शुक्रवार की सुबह धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र स्थित राजापुर परियोजना में दो हाईवा की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीसीसीएल बस्ताकोला क्षेत्र के राजापुर परियोजना डंप में शुक्रवार को ओबी गिराने के दौरान तेज रफ्तार से जा रहे दो हाइवा की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक हाइवा चालक कतरास निवासी 35 वर्षीय सागर कुमार की मौके पर हो जान चली गई।

जानकारी के अनुसार मृत चालक का शव अभी भी हाइवा में ही बुरी तरह से फंसा हुआ है। वहीं दूसरा हाइवा चालक जो कतरास का ही निवासी बताया जाता है उसे गंभीर स्थिति में प्रबंधन ने इलाज के लिए एंबुलेंस से पीएमसीएच भिजवाया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना पाकर परियोजना के अधिकारी और सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे। शव को निकालने के लिए मशीन को मंगाया गया है। घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई है। सूचना पाकर झरिया थाना प्रभारी प्रमोद सिंह भी दल- बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
