बिहार: ट्रिपल मर्डर को ले राजनीति गरमाई, राबड़ी, तेजस्वी और तेज प्रताप को पुलिस ने रोका

AJ डेस्क: बिहार में गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस को लेकर राजनीति गरमा गई है। शुक्रवार सुबह 10:05 बजे राजद नेता तेजस्वी यादव पार्टी विधायकों के साथ गोपालगंज जाने के लिए घर से निकले। उनके बाहर निकलते ही तो उनकी कार के सामने पुलिस ऑफिसर खड़े हो गए।

 

 

राबड़ी आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। खुद पटना के एसएसपी मोर्चा संभाले हुए हैं। तेजस्वी के घर के बाहर पार्टी समर्थकों का जबरदस्त जमावड़ा लगा हुआ है।

 

 

दरअसल, तेजस्वी यादव ने गोपालगंज हत्याकांड में जदयू विधायक की गिरफ्तारी न होने पर गोपालगंज जाने की बात कही थी। तेजस्वी ने पुलिस को दो दिन का अल्टीमेटम दिया था। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते प्रशासन ने तेजस्वी को गोपालगंज जाने की इजाजत नहीं दी थी।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके कहा, “आतंक राज के आकाओं, रोकना है तो अपने अपराधियों और आतंकियों को रोकिए। शासन को पूर्व सूचना देकर मैं नरसंहार पीड़ितों से मिलने जा रहा हूं तो अब मुझे क्यों रोक रहे है? प्रशासन जबरदस्ती भीड़ लगाकर हमारे आवास के सामने सोशल डिस्टन्सिंग की धज्जियां उड़ा रही है।”

 

 

तेजस्वी ने कहा, “सरकार गुंडों को खुलेआम छोड़ चुकी है, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हम विपक्ष की भूमिका में हैं, जिसे हम निभा रहे हैं।”

 

 

इस बीच, राबड़ी के आवास के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रही। राजद के नेता और कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे। इसके बाद पुलिस भी बड़ी संख्या में वहां मौजूद रही। काफिले में तेजस्वी के साथ राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव भी हैं। राबड़ी आवास के बाहर कई विधायक भी जमे हैं।

 

 

मालूम हो कि विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय पर गोपालगंज के जेपी यादव के माता-पिता और भाई की हत्या में शामिल होने का आरोप है।

 

 

 

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…

https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »