जाँच रिपोर्ट में विलम्ब: क्वारें टाइन के 17 संदिग्ध मरीज बैठे धरना पर
AJ डेस्क: क्या कोयलांचल धनबाद में हो रही कोरोना मरीजों की जांच में भी भ्रष्टाचार हावी हो गया है? क्या यहाँ कोरोना के जांच रिपोर्ट पाने के लिए पैरवी लगानी पड़ती है? क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही धरने पर बैठे कोरोना संदिग्ध तो यही आरोप लगा रहे है।
दरअसल धनबाद के पॉलिटेक्निक स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कोरोना के 17 संदिग्ध मरीज शुक्रवार सुबह से ही भूख हड़ताल पर चले गए है। यह क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही धरने पर बैठ कर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है। भूख हड़ताल पर बैठे कोरोना संदिग्धों ने स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि 15 तारीख से कुल 17 लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर में है। सभी 17 लोगो का 19 तारीख को ही मेडिकल जाँच किया गया था, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट अबतक नही आया है।
उन्होंने अपने आरोप को और तल्ख करते हुए कहा- ’15 मई का जांच रिपोर्ट अभी तक नही आया है, लेकिन 25 मई को किये गए लोगो की जांच रिपोर्ट आ गया। इससे तो ऐसा प्रतीत होता है कि जांच में भी पैरवी चल रही है। जिसके कारण हमलोगों का रिपोर्ट दबा दिया गया है।’ उन्होंने कहा कि ज्यादा परेशानी तो इस बात की है कि क्वॉरेंटाइन की अवधि पूरा किए हुए लोगों के बीच ही नए संदिग्धों को भी रखा जा रहा हैं। अगर ऐसे में नए संदिग्धों में से कोई कोरोना संक्रमित हुआ तो हमलोग भी इस वायरस की चपेट में आ जाएंगे।
इन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा- ‘हमलोग जिला प्रशासन से यह मांग करते है कि हम सभी 17 लोगों की जांच रिपोर्ट देखकर अपने घर जाने की अनुमति दें, वरना हम लोग यूँ ही भूख हड़ताल जारी रखेंगे।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
