धनबाद में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने पर उपायुक्त ने की अपील, घर मे रहें-सुरक्षित रहें

AJ डेस्क: शनिवार को धनबाद में कोरोना संक्रमण के 13 मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना हो गई है। धनबाद जिला प्रशासन मरीजों के घरों को महामारी के केंद्र के रूप में चिन्हित कर उन्हें कंटेनमेंट जोन बनाने की कवायद तेज कर चुकी है। इन घरों को कंटेनमेंट जोन बनाने के बाद उन इलाकों को सील कर वहाँ कर्फ्यू लगाने की कार्रवाई की जा रही है।

 

 

इस दौरान जिला के उपायुक्त अमित कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि 13 मरीजों में धनबाद प्रखंड के 5, बलियापुर के 3, झरिया, तोपचांची, टुंडी एवंं बाघमारा प्रखंड का एक-एक तथा पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला एक व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित मिला है।

 

 

सभी को कोविड – 19 अस्पताल (सेन्ट्रल अस्पताल) में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है।

 

 

उपायुक्त ने जिले के सभी लोगों से विशेष अपील की है कि वे अपने घर में परिजनों के साथ रहें। विशेष परिस्थिति में बाहर जाने पर चेहरे को ढंक कर निकले तथा सामाजिक दूरी के दिशनिर्देशों का अनुपालन करें। लोग अपने “घर में रहें-सुरक्षित रहें”।

 

 

 

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…

https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »