राज्य सभा की 18 सीटों के लिए 19 जून को होगा चुनाव
AJ डेस्क: निर्वाचन आयोग कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण स्थगित किए गए राज्यसभा चुनावों के संबंध में फैसला ले लिया है। ये चुनाव 19 जून को होंगे। मतगणना 19 जून की ही शाम पांच बजे होगी। आयोग ने कोविड-19 का हवाला देते हुए 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव स्थगित कर दिए थे।
झारखंड के दो सीटों के लिए राज्यसभा का चुनाव होना है। जिसके लिए तीन उम्मीदवार मैदान में हैं। बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस ने शहजादा अनवर को उम्मीदवार बनाया है। वहीं गुरू जी शिबू सोरेन को जेएमएम ने उम्मीदवार बनाया है।
राज्यसभा की 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होना था लेकिन 37 उम्मीदवार चुनाव लड़े बिना ही पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए, जबकि 18 सीटों के लिए चुनाव होना है। ये सीटें आंध्र प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, मणिपुर, राजस्थान, गुजरात और मेघालय से हैं।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
