भक्षक बना रक्षक गया जेल, PMCH में इलाज करा रही विक्षिप्त संग किया था मुंह काला
AJ डेस्क: इलाज करा रही एक विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म करने वाला होमगार्ड का जवान शंकर राय उर्फ चमक को आज धनबाद पुलिस ने जेल भेज दिया। यूपी के गाजीपुर की रहने वाली उस मानसिक रोगी से पीएमसीएच के छत पर उसी अस्पताल की सुरक्षा में लगे होमगार्ड के जवान ने न सिर्फ मुँह काला किया, बल्कि अपने इस कृत्य को छिपाने का भरसक प्रयास भी किया, लेकिन उसकी कारगुजारियां छिप न सकी और आज पुलिस ने उस दुष्कर्मी जवान का पहले स्वास्थ्य परीक्षण कराया। फिर धनबाद न्यायालय में पेश किया। जिसके बाद उसे धनबाद जेल की काल कोठरी में डाल दिया गया।
बात दें कि आज से चार दिन पूर्व दो वीडियो वायरल हुआ था। जिसे पीएमसीएच अस्पताल के एक वार्ड बॉय ने ही अपने मोबाइल से बनाया था। जिसमें वह वक्षिप्त पीड़िता होमगार्ड के जवान चमक सिंह पर रेप का आरोप लगा रही थी। इस वायरल वीडियो की भनक जैसे ही धनबाद के एसएसपी अखिलेश बी वारियर को लगी उन्होंने तत्काल वीडियो के आधार पर मामले की जांच का जिम्मा डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मुकेश कुमार को दिया।
डीएसपी ने सबसे पहले बस्ताकोला जीवन संस्था जाकर पीड़िता का बयान लिया। जिसके बाद पीड़िता के फर्द बयान के आधार पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। किशोरी ने अपने बयान में दुष्कर्म की बात बताई थी। प्राथमिकी के बाद मंगलवार को उसका न्यायालय में धारा-164 के तहत बयान दर्ज कराया गया। न्यायालय में भी उसने रेप की बात कहते हुए पीएमसीएच में तैनात होमगार्ड के जवान चमक पर आरोप लगाया।
इस बीच पुलिस ने रविवार को किशोरी की मेडिकल जांच भी कराया था। मेडिकल जांच रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि किशोरी के साथ संबंध बनाया गया है। पीड़िता ने न्यायालय में दिए धारा-164 के बयान में भी गार्ड पर रेप का आरोप लगाया था। इस बाबत डीएसपी ने पीएमसीएच की तीन नर्सों, वार्ड ब्वॉय और डाक्टरों से भी पूछताछ की।
नर्स और वार्ड ब्यॉय के बयान से भी यह स्पष्ट हुआ था कि जिस गार्ड पर किशोरी आरोप लगा रही है, वह चमक ही है। जिसके बाद आज सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उस दुष्कर्मी जवान को जेल भेज दिया गया।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
