अब “कोरोना माता” आ गईं, महिलाएं विधिवत कर रही पूजा, किन्नर भी पीछे नही, देखें Video-
AJ डेस्क: कोरोना वायरस ने पूरी दुनियां को तहस-नहस कर के रख दिया है। रोजना इसके बढ़ते मामले और मरते लोगों की गिनती ने जहां एक ओर सरकार को सकते में डाल रखा है वहीं दूसरी ओर वैज्ञानिकों के लिए भी यह अबतक की सबसे बड़ी चुनौती मानी जा रही है। वहीं दूसरी ओर भारत मे कोरोना का भय अब अंधविश्वास का रूप लेने लगा है। महिलाए अब कोरोना को ‘कोरोना माता’ कह कर इसकी पूजा-अर्चना करने लगें है। लोगों का मानना है की सोमवार और शुक्रवार को पूरे विधि-विधान से कोरोना माता की पूजा करने से वो अपने आप ही देश छोड़ कर चली जाएंगी। जिसके बाद महिलाए और किन्नर जुट गई है माँ कोरोना को प्रशन्न करने में।
आज न तो तीज है और न ही कोई त्योहार, लेकिन ये महिलाए खुले मैदान में कौन सी पूजा कर रही है। वो भी एक विशेष विधि के द्वारा। तो चलिए हम आपको पूरे वाकये से रु-ब-रु कराते हैं-
झारखंड के धनबाद में विश्ववयाप्त महामारी कोविड- 19 को एक देवी ‘कोरोना माता’ के रूप में विधिवत पूजा जा रहा है। झरिया स्थित लिलौरी पत्थरा की ये दर्जनों महिलाए शुक्रवार को लोदना जोड़िया नदी के तट पर एक फिट जमीन खोद कर उसमें 9 लड्डू, 9 लौंग और अड़हुल के फूल सहित तमाम पूजा सामग्रियों से उस गड्ढे में पूजा कर उस गड्ढे को वापस मिट्टी से बंद कर दिया गया। दरअसल यह विशेष पूजा कोरोना माता को शांत रखने और देश को छोड़कर जाने के लिए किया गया है।
Video-
इन महिलाओं ने बताया, ‘बिहार के छपरा जिला में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। उस वीडियो में एक महिला द्वारा कहा गया है कि मैने एक सपना देखा जिसमें दो महिलाए खेत मे घास काट रही थी। इसी दौरान एक गाय वहाँ आई और वह एक देवी का रूप धारण कर बोली, आप लोग डरो मत, मैं कोरोना माता हूँ। मेरा देश मे माता के रूप में प्रचार-प्रसार करो। सोमवार और शुक्रवार को विशेष नियम से मेरी पूजा अर्चना कर मेरा आशीर्वाद ग्रहण करो। मैं शांत होकर खुद चली जाऊंगी।’
Video-
तो सुना आपने महिलाए क्या कह रही है। कुछ ऐसा ही सपना यहाँ रह रहे किन्नर समाज को भी आया जिसके बाद एक दर्जन किन्नर नहा धोकर नए वस्त्र धारण कर खुले मैदान में कोरोना माता की विशेष पूजा करने के लिए जुटी। किन्नर इस दौरान कोरोना माता को प्रशन्न करने के लिए कई गीत भी गया रही थी।
Video-
यह सारा प्रपंच उसी वायरल वीडियो से उपजा है, जो इन दिनों लोगों के मोबाइल फोन पर वायरल हो रहा है। जिसे देख कोरोना से खौफजदा लोग अंधविश्वास में डूब कर एक नई माता को जन्म देने में जुट गए हैं।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
