कौन है बलियापुर का मानष, बड़ा साहब का उसे डर नही, कर रहा कोयले का अवैध कारोबार
AJ डेस्क: धनबाद पुलिस की व्यवस्था बदली है। तेज तर्रार, समझदार अधिकारी समझ गए हैं कि पहले जो हुआ सो हुआ।बदले समीकरण में हवा की रुख के साथ चलने में ही भलाई है, विपरीत जाने का प्रयास करने का मतलब…..। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिनकी सोच है कि धनबाद न मिलेगा दोबारा…..।
धनबाद के नए SSP अखिलेश वी वारियर के पदभार ग्रहण करने से पहले ही समझदार अधिकारी अपना कार्यशैली बदल लिए। SSP के बारे में जानकारी रखने वाले कोयला चोर भी हाथ पैर सिमट लिए। यह सौ प्रतिशत लागू नही हुआ है। अभी भी उचंती माल पर हाथ साफ करने वाले सक्रिय हैं।
इधर जिला के अलग अलग थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध कारोबारियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया। सफलता भी मिली। अवैध कोयला बरामद किये गए।
जिला का बलियापुर क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है। यहां कोयला खदानें नही हैं। फिर भला मानष हो या मनिषु हो, खेतो से भला कोयला का फसल कैसे काट सकता है। बलियापुर के सीमावर्ती क्षेत्र कोयला खदानों से भरी हुई हैं। वहां से कोयला टपाया जाता है। वह कोयला या तो नदी पार कर बंगाल भेजा जाता है या स्थानीय भट्ठों में खपाया जाता है।
जानकार सूत्र बताते हैं कि बलियापुर गोविंदपुर रोड में चौराहे से पांच सात सौ मीटर की दूरी पर ही काला हीरा का काला खेल धड़ल्ले से खेला जा रहा है। इस खेल के लिए बनी टीम का कैप्टन कोई मानष या मनिषु है जो पुराना घाघ खिलाडी रहा है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
