टिक टॉक स्टार सोनाली फोगट ने एक अधिकारी की कर दी धुनाई, देखें Video-
AJ डेस्क: टिकटॉक (TikTok) स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) एक बार फिर से मीडिया की सुर्खियों में हैं। सोनाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रनिवास बी.वी. ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। उनका आरोप है कि जब भाजपा की Tik Tok स्टार सोनाली फोगाट हरियाणा में मंडी सचिव को पीट रही थीं, तब पुलिस चुपचाप खड़ी देख रही थी।
सोनाली फोगाट ने दी सफाई-
इस मामले में सोनाली फोगाट ने अपनी सफाई में सेक्रटरी पर अपशब्द कहने और बदतमीजी करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ‘मैं अपने क्षेत्र आदमपुर के किसानों की समस्याओं के सिलसिले में अनाज मंडी गई थी। वहां मार्केट कमिटी के सेक्रटरी सुलतान सिंह को भी बुलवाया था।
देखें Video-
जब भाजपा की TikTok स्टार सोनाली फोगट,
हरियाणा के मंडी सचिव को चप्पलों से पीट रही थी,तब हरियाणा पुलिस चुपचाप उन्हें रोकने की जगह सरकारी कर्मचारी के चप्पलों से पिटने का आनंद ले रही थी ? pic.twitter.com/dHLAf0a00u
— Srinivas B V (@srinivasiyc) June 5, 2020
सोनाली के मुताबिक, बातचीत के दौरान सुलतान सिंह ने सोनाली को गालियां दीं और अपशब्द कहे। इस पर सोनाली ने सुलतान सिंह की पिटाई कर दी।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
