SDM की मौजूदगी में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, आखिर कौन कराएगा नियमो का पालन? देखें Video-
AJ डेस्क: देश के अन्य शहरों के साथ साथ धनबाद कोयलांचल में भी कोरोना संक्रमितो की संख्या रोज बढ़ते जा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के लिए जिम्मेवार सदर अनुमंडलाधिकारी के उपस्थिति में ही आज धनबाद के मुख्य सड़क पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी।
अवसर था चप्पल बैंक के उद्घाटन का। धनबाद के सदर अनुमंडलाधिकारी (SDM) आर महेश्वर और व्यापारिक संगठनों के संयुक्त प्रयास से बैंक मोड़ बिरसा मुंडा चौक के समीप आज चप्पल बैंक का उद्घाटन हुआ। यहां से प्रवासी मजदूरों और अन्य गरीबो को मुफ्त में चप्पल देने की व्यवस्था की गयी है। इस मौके पर चप्पल बैंक में क्या महिला, पुरुष बल्कि बच्चों की भीड़ भी उमड़ पड़ी थी। लोग एक दूसरे पर चढ़ते हुए जल्द से जल्द खुद चप्पल लेने की होड़ में थे।
देखें Video-
गरीबों के लिए चप्पल बैंक खोल कर निःसन्देह नेक कार्य किया गया है लेकिन धनबाद के बैंक मोड़ में जो नजारा देखने को मिला, वह भी SDM की उपस्थिति में वह शर्मनाक और चिंताजनक है। यहां प्रशासनिक स्तर से यहां तक कि SDM के स्तर से भी प्रतिदिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी जाती है। वहीं SDM और पुलिस की उपस्थिति में यह भयावह नजारा देखने को मिलता है।

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
