जालान हॉस्पिटल में नियुक्त हुई तीरंदाज सोनू, उपायुक्त ने दिया नियुक्ति पत्र
AJ डेस्क: धनबाद के जोरापोखर शालीमार की रहने वाली 23 वर्षीय तीरंदाज सोनू खातून को उपायुक्त अमित कुमार ने शुक्रवार को एशियन द्वारकादास जालान सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में फ्रंट ऑफिस कोआर्डिनेटर के पद का नियुक्ति पत्र सौंपा है। इसके साथ ही तीरंदाज सोनू को अब से प्रतियोगिता के लिए हॉस्पिटल प्रबंधन स्पॉन्सर भी करेगा। मालूम हो कि इसके पूर्व 2 जून को उपायुक्त ने तीरंदाज सोनू को 20 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग स्वरूप चेक भी प्रदान किया था।
नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद उपायुक्त ने सोनू खातून को कहा कि अब उन्हें किसी भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए परेशानी नहीं होगी। अस्पताल प्रबंधन उनके आने-जाने, रहने इत्यादि के लिए स्पॉन्सर करेगा। उन्होंने सोनू के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
तीरंदाज सोनू खातून को आज एशियन द्वारकादास जालान सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में नियुक्ति का पत्र प्रदान किया गया है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा स्पांसर भी किया जाएगा।
जिला प्रशासन इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।@HemantSorenJMM @JharkhandCMO pic.twitter.com/yyBZiyTVRh
— DC Dhanbad (@dc_dhanbad) June 12, 2020
सोनू खातून ने कहा कि एशियन द्वारकादास जलन सुपर सशलिटी अस्पताल में फ्रंट ऑफिस कोआर्डिनेटर के पद पर नियुक्ति होने से वह बहुत खुश है और बहुत अच्छा लग रहा है। अब वह मन लगाकर अपना काम भी करेंगी और जब-जब अवसर मिलेगा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। साथ ही अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेने का प्रयास करेगी।

एशियन जालान अस्पताल के डॉ ए.एम. राय ने कहा कि जब अस्पताल प्रबंधन को सोनू के बारे में मालूम हुआ तब प्रबंधन ने उन्हें अपने यहां नियुक्ति प्रदान करने का निर्णय लिया। जिसके बाद इस विषय पर उपायुक्त से चर्चा कर इसपर निर्णय लिया गया।

उल्लेखनीय है कि तीरंदाज सोनू का धनुष टूट जाने के कारण वह अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ाने में असमर्थ थी और जीविकोपार्जन के लिए वह संघर्षरत थी। वह सड़क के किनारे सब्जी बेचती भी नजर आई थी। जब उपायुक्त को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने 2 जून को सोनू खातून को धनुष लेने के लिए सहायता स्वरूप 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया था।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री अमित कुमार, एशियन द्वारकादास जालान सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के डॉ ए.एम. राय, डॉ सी राजन, ऑपरेशन मैनेजर सुश्री निवेदिता, एच आर संजय सिंह, मो ताजुद्दीन, भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, धनबाद के सचिव कौशलेंद्र कुमार उपस्थित थे।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
