स्वदेशी उत्पाद: “वर्कआउट” कर स्वस्थ भी रहें और गेंहू भी पीस लें, देखें Video-
AJ डेस्क: कहते है ‘आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है।’ और इस कोरोना काल में आवश्यक्ताओ ने कई ऐसे आविष्कार कराए है जिसका जिक्र खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने संबोधन के दौरान कई बार कर चुके है। आज हम एक ऐसे ही आविष्कार की चर्चा यहाँ करने जा रहे है। जिसके आविष्कारक एक सगे भाई-बहन है। जिन्होंने इस आविष्कार से न सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखने वाला एक सामान तैयार किया, बल्कि उनके इस आविष्कार से पूरे परिवार की एक बड़ी परेशानी भी दूर हो गई। कैसे? चलिए हम आपकों बताते है-
न बिजली, न पेट्रोल और डीजल की आवश्यकता और न ही पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाला काला धुंआ। बस आप अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए इस मशीन पर वर्कआउट करते रहे और यह मशीन आपकों और आपके परिवार के लिए शुद्ध घर का पिसा हुआ आटा देता रहेगा। जी हां, झारखंड के जमशेदपुर स्थित मानगो के NH-33 के पास कल्याण विहार के रहने वाले पेशे से इंजीनियर एक भाई ने अपनी बहन से मिली प्रेरणा के आधार पर एक ऐसा वर्कआउट साइकिल तैयार किया है जो आपको स्वस्थ रखने के साथ-साथ खाने के लिए शुद्ध घर का पिसा हुआ आटा भी देता है। जिससे न सिर्फ इस कोरोना काल मे आपको स्वस्थ रहने के लिए घर से बाहर किसी जिम में जाने की आवश्यक्ता पड़ेगी और न ही मिलावटी आटा खाने को आपकों विवस होना होगा।
देखें Video-
कोरोना काल मे जन्मे इस आविष्कार के जन्मदाता मंदीप बताते है कि इस उन्हें इस आविष्कार की प्रेरणा उनकी बहन सीमा पांडेय से मिली। दरअसल उनकी बहन स्वदेशी उत्पाद पर काम करती है। वहीं मंदीप का शारीरिक वजन भी काफी बढ़ा हुआ था। कोरोना काल मे लगे लॉक डाउन की वजह से शहर के तमाम जिम भी बंद हो चुके थे। घर से बाहर निकल कर जॉगिंग पर भी पाबंदी थी। ऐसे में शरीर बुरी तरह वजनी होने लगा।
इसके बाद मंदीप ने अपनी बहन की प्रेरणा से किसी तरह एक वर्कआउट साइकिल जुगाड़ किया। इसके बाद उन्होंने अपनी तकनीक बुद्धि से इस साइकिल में एक अनाज पीसने वाले मशीन को जोड़ दिया। जिसके बाद एक ऐसा वर्कआउट साइकिल तैयार हुआ जिसपर 10 मिनट वर्कआउट करने पर करीब 1 किलोग्राम आटा पीस जाता है। मंदीप ने बताया कि महज 17 हजार 5 सौ रुपये में तैयार इस वर्कआउट साइकिल में पैडल मारने की क्षमता को नापने वाला मीटर भी लगा है। जिससे साईकिल की रफ्तार का भी पता चलता रहता है।
मंदीप की बहन सीमा ने बताया कि उनके भाई के इस आविष्कार से न सिर्फ उनका बल्कि अब पूरे परिवार का कसरत घर पर ही हो जाता है। जिससे परिवार के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य तो अच्छा रह ही रहा है खाने के लिए शुद्ध आटा भी मिल जा रहा है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
