मास्क पहनने की आदत डाल लें वरना प्रशासन हो गयी है रेस, चला अभियान
AJ डेस्क: मास्क पहनना आदत में शामिल करने के लिए जिला प्रशासन ने आज से अभियान शुरू कर दिया है। ताकि वैश्विक महामारी कोविड- 19 के फैलाव को रोका जा सके। इसी उद्देश्य के तहत से शनिवार को जिला प्रशासन ने रणधीर वर्मा चौक सहित जिले के अन्य चौक चौराहों पर एक विशेष अभियान चलाया।
इस विशेष अभियान के तहत धनबाद के रणधीर वर्मा चौक, श्रमिक चौक, डीआरएम चौक पर आते जाते दो पहिया, चार पहिया वाहनों में सवार लोगो पर निगरानी रखी गई। विशेष अभियान में रणधीर वर्मा चौक पर सिटी एसपी आर रामकुमार के साथ ग्रामीण एसपी अमित रेणु एवं डीएसपी विधि व्यवस्था मुकेश कुमार उपस्थित थे।

इस दौरान सिटी एसपी ने बताया कि वैश्विक महामारी से बचाव तभी संभव है जब शारीरिक दूरी का पूर्णरूप से लोग पालन करेंगे एवं मास्क के इस्तेमाल को अपनी आदत में शामिल करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि घर से बाहर निकलने पर मास्क जरूर पहने एवं शारीरिक दूरी का पालन करें। वर्तमान में जिस तरह संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है उसे ध्यान में रखकर लोगों को नियमों का सही रूप से पालन करना आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि जिले के सभी हाट बजारो में खरीदारी करने वाले लोग और व्यापारी भी मास्क पहने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निगरानी रखने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया इस तरह का विशेष अभियान लगातार चलाया जाएगा।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
