बॉलीवुड के उभरते सितारा सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्म हत्या, सभी स्तब्ध
AJ डेस्क: बॉलीवुड एक्टर और टीवी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया है। खबर सामने आ रही है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली है। सामने आई जानकारी के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके घर से बरामद किया गया है। मुंबई वाले अपार्टमेंट में सुशांत सिंह राजपूत का शव पंखे से लटका मिला। सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या की खबर ने सबको शॉक्ड कर दिया है।
अभी साफ नहीं हुआ है कि सुशांत से आत्महत्या क्यों की है। बांड्रा पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है। उनके नौकर ने उनके शव को पंखे से लटकते हुए देखा और पुलिस को इस घटना की सूचना दी। कुछ दिन पहले ही सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर रहीं दिशा सलियन ने भी आत्महत्या कर ली थी। दिशा ने 14वें माले से कूदकर अपनी जान दे दी थी।
सुशांत के निधन की खबर से न सिर्फ बॉलिवुड बल्कि हर सिनेमाप्रेमी भी सदमें में है। बेहद कम समय में अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए सुशांत ने फैन्स के दिल में अपनी जगह बनाई थी।
टीवी से शुरू किया था करियर-
टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरूआत करने वाले एक्टर ने बीते कुछ सालों में बड़े पर्दे पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी, एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी, काई पो चे और छिछोरे जैसी कुछ शानदार फिल्मों में वो अहम भूमिका में रहे।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
