विहिप के रमेश ने रक्तदान कर कोरोना वारियर्स पत्रकारों को किया सम्मानित
AJ डेस्क: विहिप के युवा नेता रमेश पांडे ने आज विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर रक्तदान किया। साथ ही उन्होंने पत्रकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद प्रतिदिन की भांति आज भी एक हजार लोगों को भोजन भी कराया।
मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा आयोजित शिविर में विहिप नेता रमेश पांडे ने रक्तदान किया। धनबाद के डी एस कॉलोनी स्थित दुर्गा मंडप के समीप श्री पांडे ने कोरोना वारियर्स पत्रकारों को अंग वस्त्र और हैण्ड सेनेटाइजर देकर सम्मानित किया। श्री पांडे ने कहा कि अपनी जान को जोखिम में डालकर पत्रकार बन्धु हम तक समाचार पहुंचा रहे हैं।

झरिया के कतरास मोड़ स्थित बजरंग दल कार्यालय के समीप रमेश पांडे ने आज लगभग एक हजार जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया। इसके अलावा मिडिल क्लास 6 सौ परिवार के बीच जाकर उन्हें राशन का पैकेट उपलब्ध कराया।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
