हाय बिजली: उमस भरी गर्मी में छह छह घण्टे बिजली गुल, उपभोक्ता त्रस्त, साहब बोल रहे इंतजार करें

AJ डेस्क: प्रॉब्लम का दूसरा नाम शायद आमाघाटा पावर स्टेशन हो गया है। विद्युत विभाग के वरीय अधिकारी पिछले एक दो महीने का रिकॉर्ड खंगाले तो स्वतः पता चल जाएगा, उपभोक्ता की हालत क्या है।

 

आज सुबह से आमाघाटा से बिजली आपूर्ति ठप्प है। बीच में लगभग एक घण्टे के लिए बिजली आयी थी, उसके बाद फिर बिजली रानी रूठकर न जाने कहाँ चली गयी। अभी बारिश का जलवा शुरू हुआ नही है और बिजली नखड़ा दिखाना शुरू कर चुकी है। उमस भरी गर्मी में एक दो नही बल्कि छह से सात घण्टे तक बिजली आपूर्ति ठप्प रहे तो अनुमान लगाया जा सकता है कि उस क्षेत्र के उपभोक्ताओं की हालत क्या होती होगी।

 

 

 

 

आमाघाटा पावर स्टेशन से बिजली आपूर्ति ठप्प होते ही वहां का सेलफोन भी डिस्टर्व हो जाता है। अपरिहार्य कारणों से सेलफोन चालू भी रह गया तो उसे कोई रिसीव नही कर सकता। अनल ज्योति ने सहायक अभियंता अभिषेक आनन्द से इस सम्बन्ध में सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि DC लाइन में प्रॉब्लम है।काम चल रहा है। वहीं सूत्रों ने बताया कि बैटरी चार्ज नही होने से ब्रेकर काम नही करेगा। DC लाइन का दुरुस्त होना जरूरी तो है लेकिन सात घण्टे में भी फॉल्ट का ठीक नही होना आश्चर्य जनक है।

 

 

रविवार को भी बिजली की आँख मिचौली जारी था। रविवार के दिन और संध्या में तो बिजली का आना जाना लगा ही था लेकिन मध्य रात्रि में लम्बी देरी तक बिजली का कटना बड़ा कष्टदायक रहा। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर श्री आनन्द ने कहा कि यह कहीं और की समस्या है। अब तो यह वरीय अधिकारी ही जाँच कर सकते हैं कि किन कारणों से और किसके चलते बार बार शाट डाउन हो रहा है। कुल मिलाकर त्रस्त तो उपभोक्ता रूपी जनता ही हो रही है।

 

 

 

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…

https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »