वीडियो कांफ्रेंसिंग से ‘सी एम’ संग वार्ता कर जमीनी सच्चाई जानने का प्रयास किया मोदी ने

AJ डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंगलवार को एक बार फिर राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की। इस बैठक में 21 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के सीएम ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की अगली बैठक बुधवार को होगी। देश में 24 मार्च को लॉकडाउन लागू होने के बाद पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ यह छठी बैठक है। इस बैठक में पीएम ने कहा कि अनलॉक-1 से मिले अनुभवों से हमें भविष्य की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी। पीएम ने लोगों से बिना मास्क पहने घरों से बाहर न निकलने की अपील की।

 

 

पीएम ने कहा, ‘पिछले कुछ सप्ताहों में किए गए प्रयासों के चलते अर्थव्यवस्था में सकारात्मक बदलाव दिखने शुरू हो गए हैं। लॉकडाउन के बारे में सही समय पर निर्णय करने से इस महामारी को फैलने से रोकने में मदद मिली। हमें इस बात का हमेशा ध्यान रखना है कि हम कोरोना को जितना रोक पाएंगे, उसका बढ़ना जितना रोक पाएंगे, उतना ही हमारी अर्थव्यवस्था खुलेगी, हमारे दफ्तर खुलेंगे, मार्केट खुलेंगे, ट्रांसपोर्ट के साधन खुलेंगे, और उतने ही रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे।’

 

 

उन्होंने कहा, ‘बिना मास्क पहने या चेहरे को ढके बिना घर से बाहर निकलने के बारे में सोचना अभी ठीक नहीं है। ‘दो गज की दूरी’, हाथ की स्वच्छता, सेनिटाइजर का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। बाजारों के खुलने से लोग घरों से बाहर आ रहे हैं। ऐसे में एहतियात बरतना और जरूरी हो जाता है।’

 

 

पीएम ने कहा कि एक भी भारतीय की मौत परेशान करने वाली है लेकिन यह भी सच्चाई है कि दुनिया भारत में ऐसा देश है जहां कोविड-19 से बहुत कम लोगों की जान गई है। पीएम ने कहा कि भारत में कोविड-19 से ठीक होने की दर 50 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है।

 

 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 21 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा कि अनलॉक-1 के दो सप्ताह बीत चुके हैं। इस दौरान हमें जो अनुभव हुआ है उसका लाभ हमें भविष्य में मिल सकता है। उन्होंने कहा, ‘मैं आप लोगों से जमीनी सच्चाई जानना चाहूंगा। आपके सुझाव भविष्य की रणनीति बनाने में मदद करेंगे।’

 

 

राज्यों के सीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए यह छठी बैठक। इससे पहले की बैठक में राज्यों के सुझाव पर गृहमंत्रालय गाइडलाइंस जारी करता रहा है। यह बैठक इसलिए भी महत्वूपूर्ण है क्योंकि लॉकडाउन खोले जाने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। जिस तरह से कोरोना के केस में इजाफा हो रहा है ज्यादातर लोगों का मानना है कि लॉकडाइउन को जारी रखना चाहिए था। हालांकि इस संबंध में सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि लॉकडाउन लगाने की योजना नहीं है।

 

 

 

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…

https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »