कमर्सियल माइनिंग के खिलाफ कोयला भवन पर प्रदर्शन
AJ डेस्क: कॉमर्सियल माइनिंग के खिलाफ धनबाद स्थित बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के समक्ष विभिन्न मजदूर संगठनों ने आज रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। जिसमें पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, बच्चा सिंह, ए के झा और सिद्धार्थ गौतम समेत कई ट्रेड यूनियन के नेताओं ने शिरकत किया।
मीडिया से बात करते हुए ट्रेड यूनियन के नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार का कमर्शियल माइनिंग का फैसला मजदूर हित मे नही है। आज केंद्र सरकार कोल इंडिया के तमाम खदानों की नीलामी कॉमर्सियल माइनिंग के लिये कर रही है। उसी के विरोध में आगामी 2 जुलाई से चार दिवसीय राष्ट्रवयापी हड़ताल का कॉल किया गया है। जिसमें सभी मजदूर संगठनों का सहयोग मिल रहा है।
वहीं प्रदर्शन के दौरान यहाँ जुटे ट्रेड यूनियन के नेताओँ और कार्यकर्ताओं ने ने सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
