धनबाद में कोरोना विस्फोट: शनिवार को 73 नए संक्रमित मरीज मिले, अब तक 14 मौत

AJ डेस्क: धनबाद शहर का लगभग हर मुहल्ला कोरोना की चपेट में आ चुका है। आज जिला में 73 नए मरीज मिलने की सूचना है जिसमे 39 धनबाद शहरी क्षेत्र से हैं। कोरोना जितनी तेजी से अपना दायरा बढ़ा रहा है, कोयलंचलवासी उसकी तुलना में लापरवाही बरतने में कोई कमी नहीं ला रहे।

 

 

धनबाद के हीरापुर में सर्वाधिक दस मरीज मिले हैं। नूतनडीह, कार्मिक नगर, सरायढेला, पुराना बाजार न्यू स्टेशन, गांधी रोड, सूर्यदेव नगर, नीलांचल कॉलोनी, धनसार, लाल बंगला, धैय्या लाहबनी, अम्बेडकर नगर, दामोदर पुर, कुसुमडीह, पुटकी, मुकुंदा, करमाटांड़, कतरास गढ़, सिधाबाद, करमाटांड़ और टुंडी थाना में कोरोना पॉजिटिव के मरीज मिले हैं।

 

 

एक ओर कोरोना जहाँ तेजी से अपना दायरा बढ़ाता जा रहा है। वहीं कोयलांचल के लोग लॉक डाउन के नियम मानने को तैयार नही हैं। लॉक डाउन की सख्ती देख चुके लोग थोड़ी छूट मिलते ही लगता है सब कुछ भूल गए हैं। अभी भी प्रशासनिक डंडा चलने पर ही लोग थोड़ा बहुत सम्भल रहे हैं। लोगों की लापरवाही का ही शायद आज यह नतीजा है कि धनबाद कोयलांचल के हर क्षेत्र में कोरोना का तांडव शुरू हो चुका है।

 

 

 

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…

https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »