तनाव के बीच नेपाल के PM ने नरेंद्र मोदी को फोन के बधाई दी, कोरोना पर भी हुई चर्चा

AJ डेस्क: भारत और नेपाल के बीच हाल के दिनों में तनाव देखने कोमिला है। लेकिन इसी बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया है। भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नेपाल के पीएम द्वारा ये फोन किया गया है। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी को बधाई दी और दोनों नेताओं ने कोविड 19 की स्थिति पर चर्चा की।

 

 

विदेश मंत्रालय ने इस पर बयान जारी करते हुए कहा, ‘पीएम मोदी को आज नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली का टेलीफोन कॉल आया। पीएम ओली ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत की सरकार और भारत के लोगों को बधाई दी और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के गैर-स्थायी सदस्य के रूप में भारत के हालिया चुनाव के लिए बधाई भी दी।’

 

 

बयान में कहा गया, ‘दोनों नेताओं ने दोनों देशों में कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के संदर्भ में आपसी एकजुटता व्यक्त की। पीएम मोदी ने इस संबंध में नेपाल को भारत के निरंतर समर्थन की पेशकश की।’

 

 

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री को टेलीफोन कॉल के लिए धन्यवाद दिया और भारत और नेपाल की सभ्यता और सांस्कृतिक संबंधों को याद किया।

 

 

 

 

 

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…

https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »