सतीश हत्याकांड: परिजनों को शव सौंपने की मांग लेकर धनबाद – रांची रोड केंदुआ में घण्टों जाम रखा गया
AJ डेस्क: बुधवार को धनबाद के मटकुरिया मुख्य मार्ग पर भाजपा नेता सतीश सिंह की हुई दिनदहाड़े हत्या मामले ने आज लोगों का गुस्सा फूटा। केन्दुआ बाजार के पास स्थानीय लोगों ने धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग को जाम कर मृत भाजपा नेता सतीश सिंह का शव परिवार को सौंपने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।
दरअसल सतीश सिंह की हत्या के बाद जिला प्रशासन ने उनके शव के पोस्टमार्टम के पूर्व कोरोना जांच कराया था। जिसमें मृत सतीश सिंह कोरोना पॉजिटीव पाए गए। जिसके बाद नियम के अनुरूप जिला प्रशासन ने मृत भाजपा नेता सतीश सिंह के शव का पोस्टमार्टम करा शव को अपनी देख रेख में अंतिम संस्कार कराने को लेकर शव को अपने कब्जे में लिया है। जिसके बाद मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोग मृतक सतिश सिंह के शव की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए।
इस संबंध में सिटी एसपी सह प्रभारी एसएसपी आर.रामकुमार ने बताया कि इस हत्याकांड की जांच को लेकर धनबाद डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया गया है। जो इस पूरे मामले की जांच में जुट चुकी है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लोय जाएगा।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
