Video: देवघर बाबाधाम और बासुकीनाथ मंदिर के पट्ट श्रद्धालुओं के लिए खुले
AJ डेस्क: कोरोनकाल में लंबे समय से श्रद्धालुओं के लिए बंद देवघर और बासुकीनाथ मन्दिर का पट गुरुवार से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। कोरोना संक्रमण को लेकर उत्पन्न हुआ भगवान और भक्त के बीच की दूरी आज समाप्त हो गई। एक बार फिर से मंदिरों की घंटियां बजने लगी हैं और प्रांगण में भक्तों की चहल-पहल भी बढ़ने लगी है।
कोरोना काल में सीमित पुरोहित ही भगवान भोले की पूजा-अर्चना करते थे, लेकिन देश के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद राज्य सरकार ने जिला प्रशाशन को बाबा मंदिर खोलने की अनुमति दे दी है। लेकिन अब भी मंदिर भक्तों के लिए हर दिन एक सीमित समय तक के लिए ही खुला रहेगा। जारी निर्देशों के अनुसार गुरुवार से हर दिन सुबह 6 बजे से 10 बजे तक चार घंटे ही बाबा मंदिर भक्तों के लिए खुली रहेगी। इस दौरान भगवान भोले के दर्शन के लिए सरकार की तरफ से कुछ गाइडलाइन जारी किए गए हैं, जिन्हें श्रद्धालुओं को फॉलो करना होगा।
Video-
हर घंटे मात्र 50 श्रद्धालु ही दर्शन कर पाएंगे। भक्तों को सोशल डिस्टेंस, मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाइजर जैसे मानक के बाद ही मंदिर में प्रवेश करने दिया जाएगा। अभी सिर्फ झारखंड के लोगों के लिए ही आदेश जारी किया गया है। दूसरे राज्यो के भक्तों के लिए अभी अनुमति नहीं दी गयी है। उन्हें बाबा भोले नाथ के दर्शन के लिए अभी कुछ और वक्त का इंतजार करना पड़ेगा। बाद में इसके लिए जिला प्रशासन एक लिंक जारी करेगी।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
