टाटा स्टील झरिया डिवीजन ने सर दोराबजी की 161 वीं जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित किया
AJ डेस्क: धनबाद स्थित टाटा स्टील झरिया डिवीजन ने सर दोराबजी टाटा पार्क, जामाडोबा में अपने पहले चेयरमैन सर दोराबजी टाटा की 161वीं जयंती के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कोरोना संबंधित तमाम नियमों का पालन करते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया।
सर दोराबजी टाटा के सम्मान में स्थापित इस पार्क में संजय रजोरिया जीएम (झरिया डिवीजन) टाटा स्टील, के साथ डिवीजन के वरीय अधिकारियों, कर्मचारियों और यूनियन प्रतिनिधियों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस दैरान कर्मचारियों को संबोधित करते हुए जीएम रजोरिया ने सर दोराबजी टाटा के जीवन के महत्वपूर्ण पड़ावों और उपलब्धियों को याद किया और उपस्थित सभी लोगों से उनकी दृष्टि और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता मांगी, जो आज भी अत्यंत प्रासंगिक बने हुए हैं।
इस अवसर पर देबाशीष बनर्जी चीफ (एचआरएम) टाटा स्टील, नरेंद्र कुमार गुप्ता चीफ (सिजुआ ग्रुप) टाटा स्टील, संतोष महतो क्षेत्रीय सचिव (राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन), एस एस ज़मा क्षेत्रीय अध्यक्ष (राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन), समेत यूनियन के अन्य प्रतिनिधि, डिवीजन के अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
