पाक से जम्मू के बीच सुरंग: BSF ने सांबा के पास सीमा पर खोजा सुरंग
AJ डेस्क: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जम्मू-कश्मीर के सांबा में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास एक छिपी हुई सुरंग का पता लगाया है। बीएसएफ का दावा है कि सुरंग पाकिस्तान में शुरू होती है और जम्मू में समाप्त होती है। पाकिस्तानी अधिकारियों की मंजूरी के बिना ये नहीं बनाई जा सकती थी और इस संबंध में भारत मजबूती से अपना विरोध दर्ज कराएगा। जम्मू बीएसएफ आईजी, एनएस जामवाल के अनुसार, सुरक्षा बलों को सांबा क्षेत्र में एक सुरंग को लेकर इनपुट मिला और एक विशेष टीम ने कल सुरंग को ढूंढ निकाला। इसके मुहाने पर रेत की बोरियां मिलीं, जो पाकिस्तान में बनी हैं।
जामवाल ने कहा, ‘सैंडबैग में पाकिस्तान की मार्किंग हैं, जो स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि यह उचित योजना और इंजीनियरिंग प्रयासों के साथ खोदी गई है।’ उन्होंने पुष्टि की कि सुरंग लगभग 20 फीट लंबी है और सीमावर्ती बाड़बंदी के पास भारतीय क्षेत्र में 3-4 फीट व्यास की है। सुरंग करीब 25 फुट की गहराई में बनाई गई थी और यह बीएसएफ की ‘व्हेलबैक’ सीमा चौकी के नजदीक खुलती है।
Tunnel is approx 20 feet long of 3-4 feet in diameters in Indian territory near border fencing. Pakistan made sandbags with Shakargarh/Karachi written were found at the tunnel's mouth to hide it. The place of opening of tunnel is around 170 meters from IB towards Indian side: BSF
— ANI (@ANI) August 29, 2020
सुरंग के द्वार पर आठ से 10 रेत की बोरियां मिली हैं जिनपर ‘कराची’ और ‘शकरगढ़’ लिखा है। उनपर दर्ज निर्माण एवं मियाद खत्म होने की तारीख से संकेत मिलता है कि इनका हाल में निर्माण हुआ है। सुरंग से पाकिस्तानी सीमा चौकी ‘गुलजार’ की दूरी करीब 700 मीटर है। जम्मू बीएसएफ आईजी ने कहा कि पाकिस्तानी रेंजर और अन्य एजेंसियों की सहमति और मंजूरी के बिना इतनी बड़ी सुरंग नहीं बनाई जा सकती। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहते हुए पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ विरोध दर्ज कराया जाएगा।
The sandbags have proper markings of Pakistan, which clearly shows that it was dug with proper planning & engineering efforts. Without the concurrence & approval of Pakistani Rangers & other agencies, such a big tunnel cannot be built: Jammu BSF IG NS Jamwal https://t.co/Vq2UUqqLa8 pic.twitter.com/NVNf2i4JmO
— ANI (@ANI) August 29, 2020
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगते पंजाब में पांच हथियारबंद घुसपैठियों के हाल में मारे जाने के बाद बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बड़ा सुरंग खोज अभियान चलाया है। पाकिस्तान से लगती करीब 3,300 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ के हाथों में है और पहले भी सीमा से लगते जम्मू के इलाकों में सुरंगों का पता चला है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
