देश के दक्षिणी और उत्तर-पश्चिमी राज्यों में भारी बारिश, मौसम विभाग का पूर्वानुमान
AJ डेस्क: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों में देश के दक्षिणी और उत्तर-पश्चिमी भागों में भारी बारिश की संभावना जताई है। IMD के मुताबिक बुधवार को उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों असम और मेघालय में भारी बारिश हो सकती है। IMD ने बुधवार को पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, बिहार, आंध्रप्रदेश, झारखंड और पुद्दुचेरी में बारिश की आशंका जताई है। वहीं छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश और तूफान आ सकता है।
पाकिस्तान और पश्चिमी राजस्थान में गंगानगर से बंगाल की खाड़ी तक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। वहीं पश्चिम बंगाल, दक्षिणी असम और आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। पूर्व और पश्चिम की तरफ से बहती हवाओं के मेल के चलते पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों में भारी बारिश और तूफान आ सकता है। अगले तीन से चार दिनों में रायलसीमा, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में भी तेज बारिश हो सकती है।
i) Fairly widespread rainfall activity with heavy falls and thunderstorm & lightning at isolated places very likely over West Bengal & Sikkim, Odisha, Bihar, Jharkhand, Chhattisgarh, Assam, Meghalaya, Mizoram and Tripura on today, the 01 September, 2020.
— India Met. Dept. (@Indiametdept) September 1, 2020
जून से अबतक मानसून के चलते 9 प्रतिशत अधिक बारिश हुई-
इस साल जून से अबतक मानसून के चलते 9 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। आंकड़ों के मुताबिक दक्षिणी प्रायद्वीप और मध्य भारत में जहां 20 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। इसके विपरीत देश के उत्तरी-पश्चिमी भाग में चलते 9 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई। पूर्वी और उत्तर पूर्वी भागों में भी दो प्रतिशत अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
