{VIDEO} बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश:जया बच्चन
AJ डेस्क: संसद के मॉनसून सत्र का आज दूसरा दिन है। कोरोना काल में हो रहे संसद के सत्र में पहले राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। सपा सांसद जया बच्चन ने ड्रग्स मामले पर आ रहे बयानों से बॉलीवुड की बदनामी को लेकर चिंता जताई है।
समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने ‘फिल्म उद्योग को बदनाम करने की कथित साजिश’ को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है। जया बच्चन ने कहा कि बॉलीवुड को खामखां बदनाम किया जा रहा है। जया बच्चन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस जगत को बदनाम करने की साजिश हो रही है। सरकार हमारे समर्थन में आना चाहिए।
जया बच्चन ने कहा कि कल लोकसभा में एक सांसद ने बॉलीवुड को लेकर बयान दिया। जो बॉलीवुड इंडस्ट्री से ही हैं। ये शेम है। ‘जिस थाली में खाते हैं, उसमें छेद करते हैं।’ ये गलत बात है। इंडस्ट्री को सरकार के समर्थन की जरूरत है।
VIDEO-
"Jis thali me khate hai usi me chhed karte hain"
Shame on you #JayaBachchan!
She wants protection of Druggie Bollywood but stay mum when Sanjay Raut used 'HK' for @KanganaTeam
Not to mention her family's role in the loot of UP under Samajwadi govt and fraud land deals. pic.twitter.com/MLEzMf4X1B
— Sushil Sancheti 🇮🇳 (@SushilSancheti9) September 15, 2020
जया ने कहा कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री हर रोज 5 लाख लोगों को सीधा रोजगार देती है। देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और चीजों से ध्यान हटाने के लिए हमारा इस्तेमाल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर हम पर निशाना साधा जा रहा है। बता दें कि रवि किशन ने लोकसभा में सोमवार को देश और बॉलीवुड में बढ़ते ड्रग के मामले पर चिंता जताई थी।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
