युवा कांग्रेसियों ने सड़क पर थाली बजा ‘मोदी जी बेरोजगार को रोजगार दो’ नारा लगाया
AJ डेस्क: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस को भाजपा एक ओर जहाँ सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है, वहीं राष्ट्रीय युवा कांग्रेस ने इस दिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान देश के साथ-साथ धनबाद जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर थाली बजाते हुए मार्च किया। साथ ही ‘मोदी जी बेरोजगारों को रोजगार दो’ का नारा भी लगाया।
धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक टोली गले में ‘रोजगार दो’ का स्लोगन लिखा तख्ती लटकाए और हाथों से थाली बजाते पैदल मार्च करते नजर आए। इस दौरान ये सभी कार्यकर्ता मोदी जी रोजगार दो का नारा भी लगा रहे थे। इस पैदल मार्च में मौजूद धनबाद युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संभव सिंह ने मीडिया से कहा कि देश के प्रधानमंत्री अपने चुनावी वादों के उलट काम कर रहे है। उन्होंने हर वर्ष देश के 2 करोड़ बेरोजगार युवा को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन इसके उलट उन्होंने नोट बन्दी कर दो करोड़ युवाओं को बेरोजगार कर दिया, जीएसटी लागू कर करोड़ो व्यवसायी बेरोजगार हो गए। अब कोरोनकाल में बिना सोचे समझे लॉक डाउन लगा कर देश के 15 करोड़ से अधिक युवाओं को एक साथ बेरोजगारी के दलदल में धकेल दिया। इन्ही सब को देखते हुए राष्ट्रीय युवा कांग्रेस देश भर में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को बेरोजगार दिवस के रूप में मना रही है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
