सांसदों के व्यवहार से दुःखी राज्य सभा के उप सभापति ने एक दिन का अपना उपवास तोड़ा
AJ डेस्क: राज्यसभा के उपसभापति ने अपने एक दिन के अनशन को तोड़ दिया है। दरअसल वो कृषि बिल के दौरान सांसदों के आक्रामक व्यहार से व्यथित थे। जब राज्यसभा में हंगामा करने वाले आठ सांसदों को निलंबित किया गया तो वो संसद परिसर में धरने पर बैठने के साथ रतजगा किए थे। मंगलवार को उपसभापति सुबह सुबह चाय लेकर सांसदों तक पहुंचे। लेकिन निलंबित सांसदों मे न सिर्फ चाय पीने से इंकार कर दिया बल्कि कहा कि एक तरफ तो उपसभापति किसानों के हित के खिलाफ बिल में सहभागी हुए और दूसरी तरफ रिश्ता निभा रहे हैं। सांसदों के इस तरह के व्यवहार से खफा उपसभापति ने एक दिन के उपवास का फैसला किया था।
उपसभापति के निर्णय को पीएम ने सराहा था-
पीएम नरेंद मोदी मे उपसभापति के चाय देने वाली तस्वीर पर कहा था कि यही तो भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती है एक तरफ सदन में गरमागरमी होती है, लेकिन सदन के बाहर वो भीतर वाली कटूता दूर हो जाती है। लेकिन जिस तरह से सांसदों का व्यवहार था उसे उचित नहीं कहा जा सकता है। उपसभापति हरिवंश ने भी एक खत के जरिए पीड़ा का व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वो तो सामान्य इंसान हैं, लेकिन जिस जरह से आसन की मर्यादा को भंग किया गया उससे वो आहत हैं।
Delhi: Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh breaks his one-day fast, which he was observing against the unruly behaviour with him in the House by Opposition MPs during the passing of agriculture Bills on 20th September pic.twitter.com/F1oA10Gtf3
— ANI (@ANI) September 23, 2020
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
