भुखमरी से जूझ रहे डेकोरेटर व्यापारियों ने बनाया ‘मानव श्रृंखला’

AJ डेस्क: कोरोना की मार अब धनबाद के डेकोरेटर व्यवसायियों पर भी दिखने लगा है। पिछले 7 महीनों से व्यवसाय ठप रहने की वजह से डेकोरेटर कारोबारियों के सामने भुखमरी की स्थिति उतपन्न हो गई है। अपने इन्ही परेशानियों को लेकर बुधवार को डेकोरेटर व्यवसाय से जुड़े लोगों ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर मानव श्रृंखला बनाया और अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखा।

 

 

इस दौरान धनबाद डेकोरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि झारखंड में करीब 20 लाख लोग डेकोरेटर के व्यवसाय से जुड़े है। लेकिन कोरोना काल में लगभग 7 महीने से व्यवसाय ठप रहने की वजह से इन लोगों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे लोगों को प्रति व्यक्ति 5 किलो सूखा राशन दे रही है, लेकिन दिक्कत यह है कि यह राशन परिवार में 1 सप्ताह में ही समाप्त हो जाती है।

 

 

उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे शादी-विवाह जैसे कार्यक्रम नही होने की वजह से सिर्फ डेकोरेटर व्यवसाय पर ही मार नही पड़ा है। इसके वजह से आभूषण, कपड़ा राशन, बर्तन जैसे अनेको व्यापार बुरे दौर से गुजर रहे है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोनकाल में जारी अपने गाइडलाइंन शादी जैसे कार्यक्रम में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी है, लेकिन झारखंड सरकार ने इसमें कटौती करते हुए सिर्फ 50 लोगों को ही विवाह कार्यक्रम में शामिल होने का आदेश जारी किया है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सूबे की सरकार शादी-विवाह में कम से कम 3 सौ लोगों को शामिल होने की अनुमति दे, ताकि डेकोरेटर व्यवसाय के साथ साथ बाकी व्यवसायों में भी रौनक लौट सके।

 

 

 

 

 

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…

https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »