कार एवम बाइक के बीच हुई भिड़ंत से दोनों वाहन में लगी आग, जलकर हुए खाक, देखें Video-
AJ डेस्क: धनबाद के बरवाअड्डा थाना अंतर्गत धनबाद-बरवाअड्डा मुख्य मार्ग पर कल रात धनबाद से बरवाअड्डा की ओर तेज रफ्तार से जा रही स्विफ्ट डिजायर (बीआर 02 ए यू 8390) कार बरवाअड्डा थाना के समीप बैल (सांड़) से टकरा गई। जिससे कार अनियंत्रित हो गई और साइड में चल रहे बाइक को जोरदार धक्का मार दिया। इस जोरदार टक्कर से बाइक और स्विफ्ट डिजायर कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी जोर हो गई कि बाइक व कार धूं, धूं कर जलने लगी।
घटना की सूचना पर दमकल वाहन एवं पुलिस मौके पर पहुंच बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बाइक व कार दोनों जलकर राख हो चुकी थी। वहीं पुलिस ने घायलों को पीएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। फिलहाल घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं कार सवार मौके से फरार हो गये।
देखें Video-
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
