कृषि बिल के विरोध में देश भर में प्रदर्शन, किसानों से PM मोदी की अपील
AJ डेस्क: कृषि बिलों के खिलाफ आज देशभर में किसान संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से खास अपील की है। उन्होंने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का एक इंटरव्यू शेयर किया है। इसमें कृषि विधेयकों पर चर्चा की गई है। मोदी ने किसानों से अपील की है कि किसान इस इंटरव्यू को जरूर देखें।
बता दें कि मानसून सत्र में संसद ने कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक-2020 और कृषक (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 को मंजूरी दी। इसपर खासकर पंजाब और हरियाणा के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोमर के इंटरव्यू को शेयर करते हुए लिखा है, ‘सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयास किए, इसके बाद भी हाल ही में संसद में पारित कृषि विधेयक उनके लिए क्यों जरूरी हो गए थे, इस बारे में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विस्तार से बताया है। इसे हर किसी को जरूर देखना और सुनना चाहिए।’
सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयास किए, इसके बाद भी हाल ही में संसद में पारित कृषि विधेयक उनके लिए क्यों जरूरी हो गए थे। इस बारे में कृषि मंत्री @nstomar जी ने विस्तार से बताया है। इसे हर किसी को जरूर देखना और सुनना चाहिए-https://t.co/2QzutG9A3T
— Narendra Modi (@narendramodi) September 25, 2020
बता दें कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बार खेती बिलों पर सफाई दे चुके हैं। मोदी ने इन्हें जरूरी कदम बताते हुए कहा था कि किसानों को गुमराह किया जा रहा है।
बता दें कि पीएम मोदी ने जो नरेंद्र सिंह तोमरा का इंटरव्यू शेयर किया है वह उन्होंने गुरुवार को ही न्यूज एजेंसी ANI को दिया था। इसमें तोमर ने कहा है कि MSP भारत सरकार की प्रशासकीय निर्णय होता है, इसलिए इसे बिल में नहीं रखा जाता। MSP थी, है और यह जारी रहेगी।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
