मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड ने ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर उपलब्ध कराया

AJ डेस्क: वैश्विक महामारी कोरोना में बढ़चढ़ कर मरीजों को लाभ पहुंचाने में जुटी धनबाद मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड ने आज जरूरतमंदों के लिए ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर उपलब्ध कराया। रविवार को मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड ने हीरापुर स्थित अग्रसेन भवन में एक प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।

 

 

उन्होंने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच का यूथ ब्रिगेड कोरोना काल मे लगातार जरूरतमंदों की सेवा करने में जुटा है। इससे पूर्व मंच द्वारा मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया गया था। अब मंच के यूथ ब्रिगेड ने ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर उपलब्ध करा रही है। जन्होने बताया कि यह एक ऐसी आधुनिक डिवाइस है जो शरीर मे ऑक्सीजन की मात्रा कम होने पर इस्तेमाल की जाती है। इसमें बार बार ऑक्सीजन भरवानी नही पड़ती। अपितु मशीन स्वयम वायुमंडल से ऑक्सिजन प्राप्त के रोगी तक पहुंचाता रहता है।

 

 

उन्होंने बताया कि मारवाड़ी युथ ब्रिगेड द्वारा पहले चरण में कुल चार ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर उपलब्ध कराया गया। उपलब्धता के आधार अधिकतम चार दिनों के लिए ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर उपलब्ध कराया जाएगा। ये ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर बिमल अक्खेरामका, ब्रजेश नारनोलिया, नरेश गुप्ता एवं प्रकाश गोयल के सहयोग से ये प्राण रक्षक मशीने उपलब्ध कराई गई है। इस सेवा प्रकल्प के संयोजक ब्रजेश नारनोलिया एवेम राहुल गोयल है।

 

 

उन्होंने अपने आगे के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मारवाड़ी युथ ब्रिगेड धनबाद के तत्वावधान में आगामी 02 ओकटुबर को हीरापुर स्थित अग्रसेन भवन के प्रांगण में रक्त दान शिविर लगाया जाएगा। शिविर में कुल 100 अदद रक्त संग्रह करने का लक्षय रखा गया है। उक्त रक्त को धनबाद पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के रक्त बैंक को सौपा जाएगा।

 

 

आज के इस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से संजीव अग्रवाल, नंदलाल अग्रवाल, संजय गोयल, सुनील तुलस्यान, कृष्णा अग्रवाल, ब्रजेश नारनोली, राहुल गोयल, घनश्याम हेलिवाल, नरेश गुप्ता, सुनील गोयल, विमल अखेरामका, प्रकाश गोयल, गोविंद आदि उपस्थित थे।

 

 

 

 

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…

https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »