मंत्री हुसैन के निधन पर राज्य में दो दिनों का राजकीय शोक, सोमवार को बंद रहेंगे कार्यालय
AJ डेस्क: झारखंड सरकार ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन पर राज्य में दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है और इस दौरान राज्य में सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा तथा सोमवार को राज्य में अवकाश रहेगा। इस बाबत झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने एक पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी है।
पत्र में इस बात की जानकारी देते हुए कहा कहा गया है कि मंत्री के असामयिक निधन के चलते राज्य सरकार ने रविवार से दो दिनों के लिए राजकीय शोक की घोषणा की है। राज्य में सोमवार को अवकाश रहेगा और रविवार एवं सोमवार को सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इन दो दिनों में राज्य में कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सरकारी आयोजन नहीं किया जायेगा।

गौरतलब है कि झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का आज यहां मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद से वह अस्पताल में भर्ती थे। हालांकि, शुक्रवार को उनकी कोविड जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी।
इससे पूर्व इस वर्ष मार्च में दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए तबलीगी जमात के मरकज से लौटने के बाद अंसारी तथा उनके पुत्र घर पर ही पृथक-वास में रहे थे। झारखंड के मधुपुर विधानसभा से अंसारी झामुमो के टिकट पर चार बार विधायक निर्वाचित हुए थे। दिसंबर 2019 में विधायक निर्वाचित होने के बाद उन्हें हेमंत सोरेन सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बनाया गया था।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
