बिहार चुनाव: NDA में बड़ी टूट, LGP केंद्र में भाजपा संग, नीतीश पसन्द नही, अकेले चुनाव लड़ने का एलान
AJ डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव से एनडीए में बड़ी टूट सामने आ रही है। रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक में चिराग पासवान की अध्यक्षता में एलजेपी ने फैसला किया है कि वो अकेले चुनाव लड़ेगी। एलजेपी ने साफ किया है कि उन्हें नीतीश कुमार की अगुवाई में विधानसभा चुनाव लड़ना मंजूर नहीं है। हालांकि पार्टी ने साफ किया है कि वो केंद्र में गठबंधन में बनी रहेगी। और बीजेपी का साथ उनका गठबंधन जारी रहेगा, लेकिन बिहार में वो नीतीश को अपना नेता नहीं मानते हैं। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि एलजेपी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कहां-कहां लड़ेगी।
जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव में एलजेपी गठबंधन से मनपसंद की 42 सीटों की मांग कर रही थी और समझौता नहीं होने पर चिराग पासवान 143 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह रहे थे। हालांकि चिराग पासवान का कहना है कि ‘पीएम मोदी से प्रेरित होकर, LJP ने बिहार के चार लाख लोगों के सुझाव और जानकारी ली और इसका विज़न डॉक्यूमेंट तैयार किया। इसका उद्देश्य बिहार को शीर्ष स्थान पर ले जाना है।’

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
