कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन: ‘जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं’- PM मोदी

AJ डेस्क: कोरोना काल में आनेवाले दिनों में क्या सावधानियां बरतनी हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको लेकर आज से एक ‘जन आंदोलन’ की शुरुआत कर दी है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया है कि जबतक दवाई नहीं आती, तबतक ढिलाई नहीं बरतनी है। बता दें कि यह जागरूकता अभियान आ रहे त्योहार और ठंड के मौसम को देखते हुए शुरू किया गया है।

 

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘आइए, कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट हों! हमेशा याद रखें: मास्क जरूर पहनें। हाथ साफ करते रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। ‘दो गज की दूरी’ रखें।’

 

 

बता दें कि भारत में कोरोना केसों का कुल नंबर 68,32,988 तक पहुंच गया है। हालांकि, राहत की बात यह है कि 58,24,462 लोग कोरोना को हरा चुके हैं। फिलहाल भारत में कोरोना के 9 लाख से कुछ ज्यादा एक्टिव केस हैं। वहीं भारत में कोरोना से 1,05,554 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

 

हेल्थ मिनिस्ट्री ने गुरुवार को ही बताया है कि भारत में कोरोना से ठीक हो रहे लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बताया गया कि मई में सिर्फ 50 हजार लोग रिकवर हुए थे, यह नंबर अक्टूबर तक 57 लाख पहुंच गया। अब लगभग रोज 75 हजार लोग कोरोना को हरा रहे हैं। रिकवरी रेट एक्टिव केसों के मुकाबले 6.3 गुना से ज्यादा है।

 

 

 

 

 

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…

https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »