मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे में घण्टो से बिजली ठप्प, लोकल ट्रेन जहां तहां फँसी
AJ डेस्क: ग्रिड फेल होने की वजह से मुंबई के ज्यादातर इलाकों में बिजली चली गई है। बताया जा रहा है कि पूरी मुंबई में कहीं भी बिजली नहीं आ रही है। बिजली ठाणे इलाके में भी नहीं है। शहर में कब तक बिजली आएगी, इसके बारे में अभी कुछ निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता। इस बारे में बेस्ट इलेक्ट्रिसिटी के एक ट्वीट में कहा गया है कि टाटा इनकमिंग की इलेक्ट्रिक आपूर्ति बाधित होने से बिजली शहर को नहीं मिल पा रही है। बिजली जाने से तीन जिलों मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। बता दें कि मुंबई 24 घंटे बिजली के लिए जानी जाती है। इतने बड़े पैमाने पर यहां कभी बिजली नहीं जाती है। बताया जा रहा है कि बिजली जाने की वजह से लोकल ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। बिजली आपूर्ति बहाल होने में कुछ समय लग सकता है।
The electric supply is interrupted due to TATAs incoming electric supply failure.
Inconvenience is regretted.— BEST Electricity (@myBESTElectric) October 12, 2020
बिजली जाने की वजह से वेस्टर्न रेलवे की ट्रेनें चर्चगेट और वसई के बीच खड़ी हो गईं। जानकारी के मुताबिक 400 केवी की लाइन में खराबी आई है। इसकी वजह से एमआईडीसी, पालघर, दहानू इलाके में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से प्रभावित हुई है। बताया जा रहा है कि इन इलाकों में बिजली की आपूर्ति बहाल होने में एक घंटे का समय लगेगा। मुंबई में उपनगरीय इलाकों में चलने वाली ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
