VIDEO- आंध्र और तेलंगाना में भारी बारिश से तबाही,18 की मौत, कई इलाका हुआ जलमग्न
AJ डेस्क: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश के चलते सामान्य जनजीवन पटरी से उतर गया है। बुधवार को दोनों राज्यों के कई इलाकों में पानी भर गया। तेलंगाना में बारिश की वजह से हुई घटनाओं में कम से कम 14 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि आंध्र प्रदेश में कथित रूप से चार लोगों की जान गई है। पिछले दो दिनों से दोनों राज्यों में बड़े पैमाने पर बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में बिजली के साथ तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र मंगलवार को आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के काकीनाडा में तटीय इलाकों के करीब से होकर गुजरा जिसकी वजह से कई जिलों में भारी बारिश हुई। आंध्र प्रदेश में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।
लगातार बारिश की वजह से रमंथापुर इलाका करीब-करीब पानी में डूब गया और जगह-जगह जलजमाव देखने को मिला। यहां के निवासियों का कहना है कि भारी बारिश से उनकी संपत्तियों को क्षति पहुंची है। लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य चलाने की मांग की है।
VIDEO-
#WATCH Telangana: A car collides with other cars after getting washed away in New Bowenpally area of Hyderabad.
Heavy downpour has created a flood-like situation in several areas of the state capital. pic.twitter.com/y9nfe09VIO
— ANI (@ANI) October 14, 2020
#WATCH Telangana: River Musi flows over Chaderghat New Bridge towards Malakpet in Hyderabad due to heavy rains. pic.twitter.com/y1ouZ4enCM
— ANI (@ANI) October 14, 2020
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
