ममता को चेतावनी : सवैंधानिक राह से भटकी तो मेरा दायित्व शुरू- राज्यपाल

AJ डेस्क: पश्चिम बंगाल की राजनीति पर संकट के बादल और गहराते जा रहे हैं। गुरुवार को कोलकाता के डायमंड हार्बर में बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद शुक्रवार को राज्‍यपाल ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की। इसमें गवर्नर जगदीप धनखड़ ने राज्‍य की सीएम ममता बनर्जी से अपील करते हुए कहा, ‘आप अगर संवैधानिक राह से भटकती हैं तो मेरे दायित्‍व की शुरुआत होती है। गुजारिश करता हूं कि आप संविधान के खिलाफ काम नहीं करेंगी।’ इस बीच केंद्र ने 14 दिसंबर को राज्‍य के डीजीपी और मुख्‍य सचिव को तलब किया है। राज्‍यपाल घटना पर अपनी रिपोर्ट भी भेज चुके हैं। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्‍या राज्‍यपाल राज्‍य में राष्‍ट्रपति शासन की सिफारिश करने वाले हैं?

 

 

प्रेस से बात करते हुए राज्‍यपाल ने कहा, ‘भारत के संविधान की रक्षा करना मेरी जिम्मेदारी है। राज्य में कानून और व्यवस्था की हालत बहुत खराब है। बंगाल में संविधान की मर्यादाएं टूट रही हैं। डायमंड हार्बर में नड्डा के काफिल पर हमला हमला है। ममता को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। ममता को संविधान का पालन करना होगा।’

 

 

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘मैडम सीएम, भारत एक है, भारत की आत्‍मा एक है, भारत की नागरिकता एक है। अपने ही देश में कौन अंदररूनी है कौन बाहरी है यह कहना एक खतरनाक खेल है, इसे त्‍याग दें।’

 

 

उन्होंने आगे कहा, ‘जो कल हुआ वह बहुत दुर्भाग्‍यपूर्ण हैं हमारे प्रजातांत्रिक मूल्‍यों पर धब्‍बा हैं। सबको अपनी बात रखने का अधिकार है। लेकिन कल ऐसा नहीं हुआ। सिलीगुड़ी में भी ऐसा हुआ। प्रदर्शनकारियों को डराया धमकाया गया। यह सब ऐसे दिन हुआ जब कल मानवाधिकर दिवस था।’

 

 

उन्होंने कहा ‘सरकारी मुलाजिम राजनीतिक दलों के सदस्‍यों की तरह काम कर रहे हैं। ऐसे 21 लोगों की लिस्‍ट है मेरे पास है। मैं सीएम ममता बनर्जी के साथ यह ब्‍योरा साझा करूंगा। मैं पहले भी इससे जुड़ी बातें साझा करता रहा हूं।’

 

 

बीजेपी नेताओं पर हुए पथराव के अलावा कार्यकर्ताओं पर लाठी-डंडे से हमला भी किया गया। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी काफिले में मौजूद थे। उनकी भी गाड़ी के शीशे तोड़े गए। इस घटना के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए उन्‍होंने कहा, कि इस तरह के हमले की उन्हें पहले ही आशंका था और उन्होंने सीएम को पत्र लिखा था।

 

 

‘राज्‍य में संवैधानिक मशीनरी फेल’

हमलों के बाद धनखड़ ने राज्‍य के डीजीपी और मुख्‍य सचिव को अपने यहां तलब किया था। मुलाकात के बाद धनखड़ ने फिर से ट्वीट किया कि, ‘अफसोस है कि दोनों ने बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले की घटना पर मुझे कोई जानकारी नहीं दी। लगातार उनके प्रतिक्रियाहीन रवैये से संकेत मिलता है कि राज्‍य में संवैधानिक मशीनरी फेल हो गई है।’

 

 

 

 

 

 

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…

https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »