UK में कोरोना वायरस के नए घातक स्ट्रेन मिले, भारत अलर्ट पर
AJ डेस्क: यूके में कोरोनावायरस के नए घातक स्ट्रेन के मिलने के बाद हेल्थ मिनिस्टर हर्षवर्धन की तरफ से बयान आया है। उन्होंने कहा कि सरकार सतर्क है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। बता दें कि यूके में नए स्ट्रेन मिलने के बाद आज हेल्थ मिनिस्ट्री की आपातकालीन बैठक भी होनी है। इसमें यह फैसला हो सकता है कि यूके की फ्लाइट सर्विस पर बैन लगेगा या नहीं।
हर्षवर्धन से आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यूके पर सवाल किया गया था। इसके जवाब में हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि सरकार अलर्ट है और पैनिक क्रिएट करने की कोई जरूरत नहीं है। बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी केंद्र सरकार से यूके की फ्लाइट पर बैन लगाने की मांग की है।
हेल्थ मिनिस्ट्री की आपातकालीन बैठक-
भारत में आने वाले दिनों में दोबारा से यूके की फ्लाइट पर रोक लग सकती है। इसको लेकर आज केंद्र सरकार ने आपातकालीन बैठक बुलाई है। दरअसल, यूके में कोरोना का अत्यधिक संक्रामक स्ट्रेन पाया गया है। इसकी वजह से लंदन और साउथईस्ट इंग्लैंड में क्रिसमस पर भी लॉकडाउन रहेगा।
यूके में पाए गए कोरोना के खतरनाक स्ट्रेन की वजह से ही नीदरलैंड, बेल्जियम, इटली और जर्मनी ने यूके के लिए फ्लाइट सर्विस को फिलहाल बैन कर दिया है। यूके वाले स्ट्रेन का एक मरीज इटली में भी मिल चुका है, जिसने चिताएं बढ़ा दी हैं। जांच में पाया गया है कि नया स्ट्रेन 70 फीसदी ज्यादा खतरनाक है। बता दें कि यूके उन 23 देशों में शामिल है जिनके साथ भारत ने एयर बबल करार किया था। जिसके बाद फ्लाइट सेवा शुरू हुई थी।
जनवरी में मिल सकता है कोरोना वैक्सीन का पहला शॉट-
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को कहा था कि देश के लोगों को जनवरी में कोविड-19 की वैक्सीन मिल सकती है। हमारी पहली प्राथमिकता टीकों की सुरक्षा और प्रभावशीलता रही है। हम उस पर कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि शायद जनवरी के किसी भी हफ्ते में हम भारत के लोगों को पहला कोरोना का टीका देने की स्थिति में आ सकते हैं।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
