फर्जी संगठनों का खुलासा करेगा यूथ इंटक- कुमार रवि
AJ डेस्क: रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गाबा के निर्देश पर बोकारो में युवा इंटक की एक अहम बैठक की गई। जिसमें कुछ लोगों द्वारा इंटक के नाम पर फर्जी संगठन चलाने, मजदूरों और आम जनता को बरगलाने सहित इंटक की छवि धूमिल करने के मुद्दे पर चर्चा की गई।
सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद कुमार ने कहा कि सही इंटक एक ही है जो संजीवा रेड्डी के नेतृत्व वाली है। बाकी सभी फर्जी है। अब समय आ गया है कि सभी के आंखों की पट्टी हटाई जाय और असली संगठन को मजबूती प्रदान की जाए।
बैठक में राष्ट्रीय सचिव कुमार रवि ने कहा कि जो भी लोग इंटक के नाम पर अपनी राजनीति चमकाने में लगे है और मजदूर साथियों और कल कारखाना को लूटने का काम कर रहे हैं वहअब संभल जाए। किसी कीमत पर इंटक का नाम खराब होने नहीं दिया जाएगा और इसके लिए जैसा भी प्रदर्शन करना पड़े यूथ इंटक की टीम इसके लिए हमेशा तैयार है। अगर वे लोग नहीं संभले तो पूरे झारखंड में यूथ इंटक के साथी सड़क पर जोरदार प्रदर्शन करने को बाध्य हो जाएगी और जगह-जगह पुतला दहन कर सही गलत की पहचान कराना शुरू कर देगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिसे भी इंटक को लेकर संशय हैं वो कांग्रेस की वेबसाइट www.Inc.in पर जा कर इंटक की सच्चाई का पता लगा सकते है।
बैठक में बोकारो जिला के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक सोरेन, जिलानी अंसारी, रोकी, तरुण, अक्षय पांडे, अफसर हुसैन, अब्दुल्लाह अंसारी, अजरुदीन आलम, नंदलाल मुर्मू, नितेश कुमार, अनंत लाल, डीके, सत्यजीत गुरु, राहुल, शिवम्, विकास, अकरम, नयीम, चोलेश्वर, अभिनय कुमार, प्रमोद महतो, साजन, पुनीत आदि मौजूद थे।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
