बंगाल में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू, TMC नेता ने कहा- भाजपा को दस सीटें मिलेंगी
AJ डेस्क: पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं, बीजेपी के कद्दावर नेता और गृहमंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे में मिले अपार जनसमर्थन के बाद टीएमसी और बीजेपी के बीच पहले से जारी तल्खियां और तेज हो गई हैं और दोनों के बीच आरोप प्रत्यारोप और दावों का सिलसिला तेज हो गया है।ताजा घटनाक्रम में ममता बनर्जी के राजनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर (PK) ने ट्वीट करके करके कहा कि अगर बीजेपी (BJP) दहाई का आंकड़ा पार करती है तो मैं ये स्थान छोड़ दूंगा।
प्रशांत किशोर ने एक कदम और आगे जाकर अपने ट्वीट को सेव करने की अपील करते हुए कहा कि अगर बीजेपी का प्रदर्शन इससे बेहतर रहता है तो वह इस जगह को छोड़ देंगे।
For all the hype AMPLIFIED by a section of supportive media, in reality BJP will struggle to CROSS DOUBLE DIGITS in #WestBengal
PS: Please save this tweet and if BJP does any better I must quit this space!
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) December 21, 2020
प्रशांत किशोर ने बीजेपी को लेकर बड़ा दावा किया इसपर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उनपर पलटवार किया है उनका कहना है कि चुनाव के बाद देश को एक चुनाव रणनीतिकार खोना पड़ेगा।
भाजपा की बंगाल में जो सुनामी चल रही हैं, सरकार बनने के बाद इस देश को एक चुनाव रणनीतिकार खोना पड़ेगा।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 21, 2020
बता दें कि टीएमसी के कई कद्दावर नेताओं के पार्टी छोड़ने को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने प्रशांत किशोर से नाराजगी भी जाहिर की है क्योंकि टीएमसी के नेता लगातार पार्टी का साथ छोड़कर दूसरी पार्टियों का दामन थाम रहे हैं पार्टी अपने बागियों को नहीं रोक पा रही है और पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
