चुनावी हिंसा : कोलकत्ता में भाजपा के ‘रोड शो’ पर पथराव, तृणमूल पर आरोप, देखें Video-

AJ डेस्क: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा चढ़ने लगा है। तीखी बयानबाजी के बाद आगे रहने की होड़ अब हिंसक होने लगी है। ताजा मामला कोलकाता का है। यहां सोमवार को भाजपा के रोड शो पर पथराव हुआ। इस रोड शो में केंद्रीय मंत्री देबाश्री चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और TMC छोड़कर भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी शामिल थे।

 

 

इस घटना के बाद शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि इस रैली के लिए पुलिस की अनुमति ली गई थी। इसके बावजूद कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। यह रणनीति काम नहीं करेगी, क्योंकि पश्चिम बंगाल के लोग हमारे साथ हैं। वे बदलाव चाहते हैं।

 

देखें Video-

 

भाजपा नेताओं ने हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगाया है। बताया जाता है कि इस दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई। TMC की महिला विंग ने भाजपा नेताओं को काले झंडे भी दिखाए। इससे पहले पश्चिम बंगाल दौरे पर गए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर बीते 10 दिसंबर को तृणमूल (TMC) समर्थकों ने पथराव किया था। इसमें बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय समेत पार्टी के कुछ नेता घायल हो गए थे।

 

 

शुभेंदु ने ममता बनर्जी को किया चैलेंज-

वहीं नंदीग्राम से तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममर्जी के चुनाव लड़ने की घोषणा पर टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए ममता बनर्जी के पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने चैलेंज किया कि नंदीग्राम में आधे लाख वोट से टीएमसी नेत्री को नहीं हराया, तो वह राजनीति छोड़ देंगे। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पुलिस टीएमसी की दास बन गई है। सूचना के बावजूजद जुलूस पर पत्थर छोड़े गए। बीजेपी ने परिवर्तन में परिवर्तन का आह्वान किया है। उस आवाज में पूरा बंगाल के लोग एक साथ उतरे हैं।

 

 

 

 

 

 

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…

https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »