तांडव का विरोध : आपत्तिजनक दृश्य नही हटा तो झारखण्ड में भी ‘तांडव’ होगा- स्वामी दिव्यानन्द

AJ डेस्क: वेब सीरीज तांडव का अब झारखंड में भी विरोध शुरू हो गया है। धर्मगुरु स्वामी दिव्यानंद महाराज ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस सीरीज से आपत्तिजनक सीन को नहीं काटा गया तो रांची में भी तांडव होगा। उन्होंने कहा कि फिल्म के माध्यम से भारतीय हिंदू सनातन संस्कृति का बार-बार मजाक उड़ाने की चेष्टा की जा रही है। हिंदुओं, पंडितों, साधु-संतों को हमेशा कॉमेडी के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। इसके अलावा देवी-देवताओं का मूल स्वरूप बिगाड़ कर उनके रूप को परिवर्तित कर प्रस्तुत किया जा रहा है, जिससे हिंदू समाज आहत है।

 

 

वेब सीरीज तांडव में जिस प्रकार भगवान शिव को दर्शाया गया है, कोई भी हिंदू इसे देखकर आहत हो जायेगा। भगवान श्रीराम के बारे में गलत टिप्पणी की गई है, जबकि भगवान श्री राम मर्यादा, सहनशीलता, सहिष्णुता, नीति और मर्यादा के साक्षात उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि महादेव के स्वरूप को बिगाड़ कर चेहरे के ऊपर में क्रॉस चिन्ह लगाकर इनके परिधान को बुरी तरह बिगाड़ कर प्रस्तुत किया गया है।

 

 

 

बता दें कि हाल में रिलीज हुई तांडव वेब सीरीज पर कई राज्यों में हंगामा खड़ा हो गया है। बिहार, एमपी, यूपी और महाराष्ट्र में इसको लेकर जोरदार विरोध जारी है। इस बीच खबर ये है कि OTT पर परोसे जा रहे आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अलर्ट हो गया है। OTT पर आपत्तिजनक कंटेंट और तांडव वेब सीरीज को लेकर मंत्रालय फैसला ले सकता है।

 

 

तांडव वेब सीरीज पर जारी विवाद के बीच सोमवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में बैठक हुई। सराकर पहले ही साफ कर चुकी है कि OTT पर दिखाये जाने वाले फिल्म या कंटेट को लेकर सेल्फ रगुलेशन कोड बनाया जाए। अगर OTT प्लेटफार्म के लिए सेल्फ रेगुलेशन कोड नहीं बनाया जाता, तो फिर सरकार कोड बनाने पर विचार कर सकती है।

 

 

 

 

 

 

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…

https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »