निरसा के बैजना कोलियरी में श्रमिकों ने उत्पादन ठप्प किया, प्रबन्धन पर लापरवाही का आरोप

AJ डेस्क: धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र स्थित ईसीएल के बैजना कोलियारी के कोयला कर्मियों ने बुधवार को कोलियरी में कोयले का उत्पादन पूरी तरह से ठप्प कर दिया। बिहार कोलियारी कामगार यूनियन के बैनर तले आंदोलित कोयला खनिकों ने मुगमा एरिया प्रबंधन पर घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

 

 

 

कोयला कर्मियों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मजदूर नेता भक्तिपद मोदी ने मुगमा एरिया प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहाँ का प्रबंधन अचानक किसी कर्मी को अपने पास बुलाती है और उसे रिटायरमेंट का चिट्ठी पकड़ा कर्मी को कोलियारी से चलता कर देती है। इतना ही नहीं यहाँ का प्रबंधन इतनी लापरवाह है कि उसे यह भी पता नही होता कि उसका कौन सा कर्मचारी कब रिटायर हो चुका है। वह तो रिटायर कर्मियों से भी काम लेती रहती है। उन्होंने कहा कि एक ऐसे ही सेवानिवृत्त कर्मी से यहाँ के अधिकारी 24 दिनों तक काम करवाते रहे। इसके बाद एक दिन अचानक प्रबंधन की निद्रा खुली और उसने उस कर्मी को रिटायरमेंट के चिट्ठी पकड़ा उसे कोलियारी से चलता कर दिया।

 

 

 

उन्होंने कहा कि नियमतः जब कोई कर्मी रिटायर्ड होने वाला होता है तो प्रबंधन उसे छह माह पूर्व नोटिस कर उसके रिटायर्ड होने की पूर्व सूचना देती है। लेकिन यहाँ ऐसा कुछ नही है। उन्होंने कहा जब तक ऐसे लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ ईसीएल प्रबंधन कार्रवाई नही करती है तब तक उनका यह आंदोलन यूं ही जारी रहेगा।

 

 

 

 

 

 

 

‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…

https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »