‘जोर लगाके हइसा’ : चमोली हादसा में सुरंग में फंसे लोगों को ITBP के जवानों ने बचाया, देखें Video-
AJ डेस्क: उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर के टूटने से भारी तबाही आई। आईटीबीपी के प्रवक्ता ने उत्तराखंड त्रासदी पर कहा कि तपोवन ऊर्जा संयंत्र के परियोजना स्थल प्रभारी के मुताबिक 150 से अधिक श्रमिकों की मौत की आशंका है। रैणी गांव के निकट एक पुल ढहने के कारण कुछ सीमा चौकियों पर संपर्क पूरी तरह टूट गया है। बचाव काम में आईटीबीपी के 250 से अधिक जवान लगे।
आईटीबीपी के जवानों ने उन सभी 16 लोगों को बचाया, जो तपोवन के पास सुरंग में फंसे थे। सुरंग में से लोगों को बाहर निकालने का एक वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि जब एक शख्स को बाहर निकाला जाता है तो वह खुशी से झूम उठता है। देखकर कहा जा सकता है कि जान बचने से वह कितना खुश है। वहीं ITBP के जवान जब लोगों को बाहर निकालते हैं तो वह कहते हैं कि ‘जोर लगाके हइसा’।
देखें Video-
#WATCH | Uttarakhand: ITBP personnel rescue one person who was trapped in the tunnel near Tapovan dam in Chamoli.
Rescue operation underway.
(Video Source: ITBP) pic.twitter.com/RO91YhIdyo
— ANI (@ANI) February 7, 2021
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
