आमाघाटा में अवैध कब्जा : भारी विरोध, पथराव के बीच पुलिस ने लाठी भांज अवैध निर्माण तोड़ा, देखें Video-
AJ डेस्क: धनबाद अंचल के आमाघाटा मौजा के सुगियाडीह इलाके में सरकारी जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने गई जिला प्रशासन की टीम को यहाँ भारी विरोध का सामना करना पड़ा। जिसके बाद उग्र भीड़ को तितरबितर करने के लिए पुलिस ने भीड़ पर जमकर लाठी भांजा। जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी सहित कई लोगों के घायल होने की सूचना है।
धनबाद अंचल के आमाघाटा मौजा में अवैध रूप सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए लोगों के खिलाफ आज प्रशासन का डंडा चला। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस बल को भी कुछ समय के लिए असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। दरअसल जमीन पर कब्जा जमाए लोगों की भीड़ ने मौके पर पहुंचे एडीएम (विधि व्यवस्था) चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन की टीम को दौड़ा दिया। इस दौरान उनपर भीड़ द्वारा पथराव भी किया गया। जिससे पूरी टीम को कुछ समय के लिए पीछे हटना पड़ा।
देखें Video-
इसके बाद एडीएम (विधि व्यवस्था) के आदेश पर पुलिस प्रशासन ने भीड़ पर जमकर लाठियां भांजी। करीब 20 मिनट के जबरदस्त झड़प के बाद भीड़ मौके से हटी। इसके बाद मौके पर पहुंची नगर निगम की दो जेसीबी मशीनों ने सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए लोगों के अवैध निर्माण को तोड़ना शुरू कर दिया।

बात दें कि धनबाद अंचल के आमाघाटा मौज के करीब 5 सौ करोड़ रुपये की सरकारी जमीन को जाली दस्तावेजों के सहारे बेच दी गई है। जिसे स्वेच्छा से खाली करने को लेकर मंगलवार को जिला प्रशासन ने अतिक्रमण किए गए क्षेत्र में मुनादी भी की थी। बावजूद इसके लोग वहां से नही हटे और बुधवार को यानि कि आज जमीन खाली कराने गए अधिकारियों से अतिक्रमण करी भीड़ गए। फिलहाल पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर अतिक्रमण हटाने का कार्य जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
