लेवी वसूलने आए PLFI के एरिया कमांडर सहित तीन गिरफ्तार,हथियार भी बरामद
AJ डेस्क: चतरा जिले में सक्रिय पीएलएफआई के नक्सलियों के विरुद्ध चतरा पुलिस को शनिवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। एसपी ऋषभ झा को मिले गुप्त सूचना के आधार पर हंटरगंज थाना क्षेत्र के जोजलो मायापुर मोड़ पर से तीन नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामले की जानकारी जानकारी देते हुवे एसडीपीओ चतरा अविनाश कुमार ने बताया कि एसपी ऋषभ झा को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का एरिया कमांडर आशीष उर्फ रितेश टाइगर अपने दो अन्य सहयोगियों अजय यादव व राकेश यादव के साथ किसी से लेवी वसूली के उद्देश्य से जोजलो मायापुर मोड़ पर आया हुआ है। इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुवे एसडीपीओ अविनाश कुमार, पुलिस निरीक्षण संजय रौशन, हंटरगंज थाना प्रभारी राकेश रंजन सहित अन्य जवानों की एक टीम बनाकर धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया गया।
जैसे ही पुलिस का दल जोजलो मायापुर पहुंची तीनों नक्सली पुलिस टीम को देख कर भागने लगे। जिसके बाद पुलिस बल के जवानों ने उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया। पकड़े गए तीनो नक्सलियों में एरिया कमांडर आशीष उर्फ रितेश टाइगर, अजय यादव दोनों बिहार के तथा एक राकेश यादव जो हंटरगंज के जबड़ा गांव का रहने वाला है शामिल है। इनके पास से पुलिस ने एक 9mm का पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस (2 पिस्टल के व 10 राउंड थ्री फिफ्टिन) व एक मोटरसाइकिल, चार मोबाइल व चार सिमकार्ड अलग से बरामद किए गए है। उन्होंने बताया तीनो के विरुद्ध चतरा व बिहार के कई थानों में कई मामले दर्ज हैं। तीनो आरोपियों को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
