रिमझिम हो रही बारिश ने एम कॉम की छात्रा रिमझिम अग्रवाल की ले ली जान- कैसे हुआ हादसा, पढ़ें
AJ डेस्क: शनिवार को धनबाद में हुई रिमझिम बारिश ने पुराना बाजार की एमकॉम की छात्रा रिमझिम अग्रवाल की जान ले ली। दरअसल रिमझिम अग्रवाल अपने ममेरे भाई के साथ बिना हेलमेट पहने स्कूटी पर सवार होकर इंटरनल एग्जाम देने RSP कॉलेज जा रही थी। इसी दौरान स्कूटी बारिश की वजह से सड़क पर फिसल गई। इस हादसे में भाई-बहन दोनों सड़क पर गिर पड़े और रिमझिम का सिर एक पत्थर से जा टकराया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना बलियापुर थाना क्षेत्र स्थित बलियापुर रानी रोड की है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रिमझिम अपने ममेरे भाई कृष्णा कुमार के साथ RSP कॉलेज जा रही थी। वो यहां एम कॉम की पहले वर्ष की छात्रा थी। शनिवार को पहले सेमेस्टर की परीक्षा थी। इसी परीक्षा में शामिल होने के लिए रिमझिम स्कूटी से कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी।
जैसे ही रिमझिम की स्कूटी आमटाल के पास पहुंची, रिमझिम बारिश के कारण सड़क पर पैदा हुई फिसलन में स्कूटी सवार दोनों भाई-बहन सड़क पर गिर गए। कृष्णा ने हेलमेट पहन रखा था पर रिमझिम ने नहीं। जिस कारण रिमझिम का सिर पत्थर से टकराने की वजह से वो गंभीर रूप से जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।
‘अनल ज्योति’ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए अभी इस लिंक पर क्लिक करके लाइक👍 का बटन दबाए…
https://www.facebook.com/analjyoti.in/?ti=as
Article पसंद आया तो इसे अभी शेयर करें…
